उत्तर प्रदेश के गांवों में भी बढ़ने लगे काेरोना मरीज

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़ हेल्थ

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ (ST News): उत्तर प्रदेश के शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है और गांवों में कंटेनमेंट जोन बढ़ने लगे हैं । राज्य के पांच जिले अयोध्या,गोंडा,बाराबंकी, अंबेडकरनगर और सुल्तानपुर के गांवों में तेजी से कंटेंमेंट जोन बढ़ गये हैं ।शहरी क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन तो ज्यादा हैं ही गांवों में भी इसका प्रसार तेजी से हो रहा है ।गांवों में पहले कोरोना प्रवासी मजदूरों के कारण फैला और अब अनलॉक के बाद दूरी का पालन नहीं किये जाने के कारण यह तेजी से बढ़ रहा है ।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/mulayam-singh-yadav-discharged-from-hospital/

चूकि गांवों में शहरों की तुलना में जांच कम हो रही है इसलिये संक्रमण रूक नहीं रहा है । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बाराबंकी में कुल कंटेनमेंट जोन 325 हैं जिसमें 179 शहरी क्षेत्र में तो ग्रामीण क्षेत्र में 146 हैं ।इसीतरह रायबरेली में कुल कंटेनमेंट जोन 120 हैं जिसमें शहरी क्षेत्र में 52 और शेष ग्रामीण क्षेत्र में हैं ।सुल्तानपुर में कुल 158 कंटेनमेंट जोन हैं जिसमें शहर में 77 और 81 ग्रामीण इलाके में हैं ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/