published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
बेंगलुरु, (वार्ता): कोरोना वायरस से संक्रमित भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी मनदीप सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। मनदीप के अलावा कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, जसकरन सिंह, वरुण कुमार और कृष्ण बी पाठक भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और इन खिलाड़ियों का बेंगलुरु स्थित साई शिविर में इलाज चल रहा है। लेकिन मनदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साई ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, “हमने रातभर उनकी तबीयत देखी और यह पाया गया कि मनदीप का रक्त ऑक्सीजन स्तर सामान्य से नीचे गिर रहा है। साई ने एहतियातन तुरंत उन्हें एसएस स्पर्श अस्पताल में भर्ती करने का निर्णय लिया। उनकी हालत अभी स्थिर है।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/