published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
लखनऊ (ST News): उत्तर प्रदेश सरकार पर युवा वर्ग की अनदेखी किये जाने,बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था की बदहाली का आरोप लगाते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी युवाओं को जोड़ने का अभियान छेड़ेगी। श्री लल्लू ने युवा कांग्रेस के नव नियुक्त पूर्वी उप्र के अध्यक्ष कनिष्क पाण्डेय एवं पश्चिमी उप्र के अध्यक्ष ओमवीर यादव को पदभार ग्रहण करने की बधाई देते हुये मौजूदा राजनैतिक परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है। हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण और जघन्य अपराधों से प्रदेश का आम जनमानस थर्रा उठा है।
यह भी पढ़ें–https://sindhutimes.in/italian-actress-phd-jaunpur/
प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ झूठे बयानबाजी और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने में जुटे हुए हैं। अपराधी योगी सरकार में निष्कंटक सरकार के समानान्तर खुद की सत्ता स्थापित कर चुके हैं। उन्होने कहा कि ध्वस्त हो चुकी अर्थव्यवस्था, लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, लोगों की छिन रहीं नौकरियां सरकार की बड़ी असफलता है। सरकार इन मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक चिन्तन और समाधान पर कार्य करने के बजाए झूठे आश्वासनों, आंकड़ों और आडम्बरों के सहारे जनता को भ्रमित करने का खेल, खेल रही है जो कि जनता के साथ विश्वासघात है। युवा कांग्रेस के अध्यक्षों ने कहा कि युवा कांग्रेस प्रदेश के युवाओं से सकारात्मक संवाद स्थापित करेगी और उन्हें युवा कांग्रेस से जोड़ने का अभियान चलायेगी। मौजूदा सरकार की युवा विरोधी नीतियों को युवाओं तक पहुंचायेगी। उन्होने कहा कि सूबे में व्याप्त जंगलराज और गुण्डाराज तथा भ्रष्ट शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार संघर्ष करेगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/