सुल्तानपुर में दर्जी की पीट-पीट कर हत्या,शव बरामद

अपराध उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

सुल्तानपुर (ST News): उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने एक दर्जी की पीट-पीट कर हत्या कर दी,जिसका शव आज सड़क किनारे से बरामद किया ।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोस्तपुर इलाके के बेथरा निवासी बरसाती निषाद (45) बेलवारे बाजार में कपडो की सिलाई करता था। सोमवार रात वह दुकान बंद करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठो बदमाशो ने दूल्हापुर-रिहाइकपुर के बीच पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गये।

यह भी पढ़ेंhttps://sindhutimes.in/italian-actress-phd-jaunpur/

उन्होंने बताया कि राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बरसाती के शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से कुछ दूर पुलस ने रक्त से सनी तीन लकड़ी बरामद की । शव पर चोट के कई निशान मिले हैं। बरसाती के पुत्र अखिलेश ने बताया कि एक माह पहले गांव के ही एक परिवार के साथ झगड़ा हुआ था। जिसमें पिता को जान से मार डालने की धमकी मिली थी। अखिलेश के अनुसार इसके पहले उसके बाबा रामराज की हत्या कर दी गई थी। उनका शव जौनपुर जिले के सरपतहां क्षेत्र में बोरे में मिला था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/