त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा अडानी समूह को देने पर भाजपा खुश, मुख्यमंत्री नाराज

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

तिरुवनंतमपुरम(वार्ता): केरल के त्रिवेंद्रम अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अडानी समूह को लीज पर देने के केंद्र सरकार सरकार के निर्णय का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल की इकाई ने स्वागत किया है जबकि राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इस निर्णय पर नाराजगी दिखाते हुए केंद्र सरकार से गुरुवार को इस निर्णय पर फिर से विचार करना का आग्रह किया है। राज्य की वामपंथी सरकार दरअसल त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे को कोचीन और कन्नौर अंतराष्ट्रीय हवाई की मदद के लिए बनाना चाहती थी लेकिन केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद राज्य सरकार की यह योजना असफल हो गयी।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/indore-first-in-cleanliness-surat-second-navi-mumbai-third/

भाजपा के राज्य सचिव एडवोकेट एस सुरेश ने इस निर्णय को लेकर पत्रकारों से बातचीत में यहां कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय तिरुवनंतमपुरम के सांसद शशि थरूर के लिए भी बड़ा झटका है जिन्होंने अपना राजनीतिक पक्ष स्पष्ट तौर पर नहीं रखा। उन्होंने कहा कि न जाने क्यों राज्य सरकार त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे को उत्तरी जिले के दो हवाई अड्डों को जोड़ने के रूप में विकसित करना चाहती थी। श्री सुरेश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे को सरकारी निजी कंपनी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत बनाने के निर्णय को त्रिवेंद्रम के लोगों का पूरा समर्थन हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *