published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
जौनपुर (ST News): उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सरांवा गांव स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व् लक्ष्मीबाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने देेेश की पहली महिला विधायक मुथुलक्ष्मी रेड्डी का 134 वाँ जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी । शहीद स्मारक पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि चिकित्सक और समाज सुधारक डॉ0 मुथुलक्ष्मी रेड्डी का जन्म 30 जुलाई 1886 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था ।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/shushant-father-filed-caveat-in-sc/
वह लड़को के कॉलेज में दाखिला लेने वाली पहली महिला बनीं । डॉ0 रेड्डी 1927 में मद्रास विधान परिषद की सदस्य चुनीं गयी । इसके बाद उन्हें दुनिया की पहली महिला उपसभापति बनने का गौरव प्राप्त हुआ । डॉ0 रेड्डी ने उस समय दक्षिण भारत मे चल रही देवदासी प्रथा को खत्म किया । समाज और महिलाओं के लिए किए गए कार्यो के लिए भारत सरकार ने 1956 में इन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया। 22 जुलाई 1968 को 81 साल की उम्र में डॉक्टर रेड्डी दुनिया से अलविदा कह गयीं ।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/