इंदौर ने स्वच्छता में इतिहास रचा, देश व प्रदेश का मान बढ़ाया-शिवराज

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

भोपाल,(वार्ता): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़कर स्वच्छता में इतिहास रचा है। इंदौर ने स्वच्छता के मामले में देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘इंदौर ने बढ़ाया देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मध्यप्रदेश के इंदौर को चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला। इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़कर इतिहास रचा है। यह करिश्मा शहर की जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं था।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/chief-minister-angry-over-giving-trivandrum-airport-to-adani-group/

मैं इंदौर समेत सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं और भरोसा दिलाता हूूं कि हम साथ-साथ ऐसे ही चलेंगे और स्वच्छ के साथ समृद्ध मध्यप्रदेश का सपना भी पूरा करेंगे।’ श्री चौहान ने कहा ‘इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान प्राप्त करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप एस पुरी जी के स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब मध्यप्रदेशवासी संकल्पित हैं। शुभेच्छाओं के लिए आभार।’

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/