लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 563 लोगों का चालान

उत्तर प्रदेश लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

लखनऊ,(ST News): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज लॉकडाउन के दौरान भी यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 563 लोगों का चालान किया।


पुलिस प्रवक्ता ने रविवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन,रेड लाइट जम्प ,ओवर स्पीड आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।

यह भी पढ़ेंhttps://sindhutimes.in/violation-of-advisory-on-corona-in-up-challan/

उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 329 और तीन सवारी बैठाने पर 09 लोगों का ,नो-पार्किंग में किए गए चालान 19 और गलत दिशा में चलने वाले 84 के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 67 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 13 लोगों के चालान किए गये ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान हेडफोन/मोबाईल का वाहन चलाते समय प्रयोग करने पर 01 लोगों को चालान किया। पुलिस ने जुर्माने के तौर पर 85 हजार 500 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूल किये गये।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें-http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *