published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
बुलंदशहर,(ST News): उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की देहात कोतवाली की पुलिस ने एक कार से तस्करी कर ले जाये जा रहे 30 किलो गाँजे को बरामद कर तीन तस्करो को गिरफ्तार किया है। बरामद गाँजे की कीमत तीन लाख रुपए बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक नगर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार की रात में अड्डोली गांव तिराहे के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलासी ली। तलाशी में कार से 30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसे तस्करी कर दिल्ली ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर नीरज उर्फ बिट्टू निवासी जिला अलीगढ़ , रवि निबासी छोडेरा थाना छतारी जिला बुलंदशहर और अजय निवासी नगला मसाकि जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को तस्कर गिरोह के सरगना का नाम भी बताया है जो पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही कार से उतरकर भाग गया। तीनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करके जेल भेज दिया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/