published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
बस्ती,(ST News): उत्तर प्रदेश के बस्ती में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण विद्युत उपकेंद्र कुसौरा में पानी भर गया है जिससे क्षेत्र के 350 गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है|
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया है कि जिले के कलवारी क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कुसौरा में बारिश का पानी भर जाने के कारण आपूर्ति बंद हो गयी है।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/sex-racket-crime-bareily/
इसके तीन फीडर कलवारी, कुसौरा, बैरागढ़ से 350 गांव को विद्युत आपूर्ति किया जाता है। यह आपूर्ति व्यवस्था बंद हो गई है|
बिजली विभाग के कर्मचारी पंपसेट लगाकर विद्युत उपकेंद्र से पानी निकाल कर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहाल करने में जुटे हुए हैं|।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/