औरैया : नौ अपराधियों पर गिरी  जिला बदर गाज, एक का शस्त्र लाइसेंस निरस्त 

अपराध उत्तर प्रदेश औरैया न्यूज़ प्रदेश

-पंचायत चुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने अपराधियों पर की बड़ी कार्रवाई
– एक पर हुयी शस्त्र लाइसेंस निरस्त की कार्रवाही 

विकास अवस्थी 
औरैया। जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा द्वारा जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुये लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न अपराधों में लिप्त जिले के 9 अपराधियों को जिला बदर किया एवं एक अपराधियों के एक शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

ई पेपर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – E-Pepar 10-04-21

जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जानू उर्फ उदय पोरवाल निवासी हरी गंज बाजार कस्बा अछल्दा थाना- अछल्दा, हरिशंकर तिवारी निवासी नल्हूरपुर थाना -अछल्दा, विकास निवासी चमोली थाना- दिबियापुर , शिवम उर्फ बाला निवासी गड़े का पूर्वा थाना- दिबियापुर, शिवम राजपूत उर्फ शोभित राजपूत निवासी कार्यस्थान कस्बा फफूंद थाना- फफूंद, रहीश अली निवासी दलेलनगर थाना -अजीतमल ,राजू निवासी मेवातियान कस्बा फफूंद थाना- फफूंद ,कल्लू उर्फ गणेश दुबे निवासी बरौना कला थाना- ऐरवा कटरा, संदीप उर्फ विक्की निवासी उमरैन थाना -ऐरवा कटरा 6 माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिए।

 यह भी पढ़ें –Auraiya: बिजली के तारो में स्पार्किंग से 6 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, दिबियापुर में दुकान स्वाहा

इसके अलावा कई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस को अपर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा के द्वारा एक शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। हरी गंज बाजार अछल्दा निवासी अजय कुमार रिवाल्वर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

यह भी देंखें – औरैया: शिक्षिका ने पेश की मिशाल, अपने विद्यालय के दो निर्धन बच्चों को लिया गोद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *