कोरोना वैक्सीन लगे एक ही घर में तीन की मौत, जिला प्रशासन नही पहुंचा सुध लेने

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ प्रदेश लखनऊ न्यूज़ हेल्थ

यह भी पढ़ें – मंझधार में पशु चिकित्सकों की नाव, गोवंशियों को बचायें या फिर करें चुनाव में ड्यूटी

उजागर

लखनऊ। राजाजीपुरम थानांतर्गत कोरोना वैक्सीन लगवाने के बावजूद एक ही घर के तीन सदस्यों की मौत ने पूरे क्षेत्र में वैक्सीन को लेकर दहशत पैदा कर दी है। दो दिन के भीतर अपने वृद्ध सास, ससुर व पति को खो चुकी महिला से अभी तक न तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई बात करने गया और न ही जिला प्रशासन के किसी अफसर ने खोज खवर ली।

घटना के बाद से पूरी काॅलोनी में मरघट जैसा सन्नाटा पसरा पड़ा है। क्षेत्रीय संवाददाता के हवाले से मिली जानकारी के मुताविक राजधानी के राजाजीपुरम के सी-3423  निवासी महादेव चक्रवर्ती के परिवार के तीन सदस्य दो दिनों में मौत के गाल में समा गये। प्राप्त जानकारी के मुताविक महादेव चक्रवर्ती (80 ) उनकी पत्नी (70 ), पुत्र संजू (50 ) की मौत दो दिनों के अंतराल में हो गयी। प्रत्यक्षदर्शी  पड़ोसियों के अनुसार महादेव के परिवार में तीनों मृतकों ने होली के आस पास कोरोना वैक्सीन लगवायी थी, तब से वह लगातार बीमार चल रहे थे। गुरूवार को अचानक महादेव चक्रवर्ती की पत्नी की मौत हो गयी।

मां का दाह संस्कार करके लौटे पुत्र ने भी छोड़ दी दुनिया

मां का दाह संस्कार कर घर लौटे उनके पुत्र संजू की देर रात हालत बिगड़ गयी, आनन फानन में उनके पड़ोसी केजीएमयू  लेकर गये लेकिन वहां उनको भर्ती नही किया गया। इसके बाद संजू चक्रवर्ती को अजंता हास्पिटल ले जाया गया यहां भी उसे नही लिया गया अंत में पड़ोसी और परिजन उसे घर ले आये जहां वाहन में ही उसकी मौत ने पूरी कालोनी में कोहराम मचा दिया।

बेटे की अर्थी उठते ही पिता ने भी तजे प्राण

घर में हुंई एक साथ दो-दो मौतो ने बुजुर्ग पिता के आत्म विश्वास को हिलाकर रख दिया। पहले पत्नी और फिर जवान बेटेे की मौत का सदमा उनसे बर्दास्त नही हुआ और जब उनके बेटे संजू चक्रवर्ती की अर्थी उठायी जा रही थी उसी समय महादेव ने भी अपने प्राण त्याग दिये।

क्षेत्र में है दहशत का माहोल, जितने मुह हो रहीं उतनी बातें

राजाजीपुरम क्षेत्र में एक ही घर दो दिन के अंतराल में हुई तीन मौतों ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। उक्त बंगाली परिवार में अब सिर्फ संजू की पत्नी और उसके दो छोटे बच्चे बचे हैं, जिसमें पत्नी की हालत भी खराब बतायी जा रही है। लोगों का दबी जुबान से यह कहना है कि मृतक महादेवे के परिवार में तीनों लोगों को कोरोने वैक्सीन लगी थी और तब से वह बीमार चल रहे थे। बहू ने वैक्सीन नहीं लगवाई इस लिए वह जीवित है।

ई पेपर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  – E-Pepar 10-04-21

स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन का कोई भी व्यक्ति नही पहुंचा हाल-चाल लेने

हैरत की बात है कि एक ही परिवार में घटी इतनी बड़ी घटना के बाद भी न तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से और न जिला प्रशासन से कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार के यहां संवेदना प्रकट करने पहुंचा। गौर तलब है कि उक्त परिवार का गुजारा महादेव की सेवा निर्वत नर्स पत्नी की पेंसन से ही  चल रहा था। तीनो प्रमुख सदस्यों की मौत ने परिवार में  जीविका का बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। घटना की सूचना और समाचार पर वर्जन लेने के लिए संवादाता ने लखनऊ के जिलाधिकारी, सीएमओ व कारोना वैक्सीनेशन के हेड से संपर्क करने की लगातार कोशिश की गयी लेकिन किसी का मोबाइल रिसीव नही हुआ।

यह भी पढ़ें – Auraiya: बिजली के तारो में स्पार्किंग से 6 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, दिबियापुर में दुकान स्वाहा