अटल एक व्यक्ति नहीं, विचार हैं: हर्षवर्धन

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली ,(वार्ता): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज कहा कि ‘अटल एक व्यक्ति नहीं , विचार हैं’। डॉ. हर्षवर्धन ने ‘सदैव अटल स्मारक’ पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया और उनकी समाधि पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया,“पूर्व प्रधानमंत्री, युगपुरुष भारत रत्न अटल जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन्। भारतीय जनता पार्टी को वटवृक्ष बनाने में उनका योगदान अतुलनीय है। सामाजिक समानता और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/corona-recovery-rate-in-the-country-71-91-percent/

बाल मन की सरलता,ऋषि चित्त की सहजता व लोकतंत्र की सात्विक मर्यादाओं के मूर्तरूप, श्रद्धेय अटल जी आज भी अपने विचारों के माध्यम से हमारे बीच मौज़ूद हैं और जनता के कल्याण में सदैव कार्यरत रहने हेतु प्रेरणा दे रहे हैं। उन्होंने देश में विकास व सुशासन के एक नए युग की शुरुआत की थी।” उन्होंने कहा,“अपने नाम के ही समान,अटल जी हिमालय जैसे विराट व्यक्तित्व के धनी थे।एक प्रखर राजनीतिज्ञ, नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, कवि और बहुआयामी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे। मेरे पोलियो उन्मूलन अभियान में उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/