published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): कांग्रेस ने कहा है कि देश में करोड़ों लोगों के समक्ष रोजगार सबसे बड़ा संकट बन गया है और मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार आरक्षण देने की बात करती है तो उसे स्पष्ट करना चाहिए कि किस आधार पर वह लोगों को यह भरोसा दे रही है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लोगों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का जो वादा किया है वह लोकप्रियता हासिल करने की जुमलेबाजी है और इसके धरातल पर कुछ भी नहीं है। उनका कहना था कि जब नौकरियां ही नहीं है तो फिर आरक्षण की बात करने का क्या औचित्य है। श्री सिंघवी ने यह प्रतिक्रिया मध्य प्रदेश सरकार की उस घोषणा के संदर्भ में की है जिसमें श्री चौहान ने दो दिन पहले कहा था कि मध्य प्रदेश में अब सभी नौकरियां राज्य के मूल निवासियों के लिए आरक्षित होंगी और इसके लिए सरकार जल्द ही आवश्यक कानूनी बदलाव करेगी।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/10-thousand-lives-go-in-accident-with-trains-every-year/
श्री सिंघवी ने कहा कि देश में लगातार अर्थव्यवस्था गिर रही है और 2017-18 में देश की अर्थव्यवस्था एक प्रतिशत गिरी जबकि यह 2018-19 में इसमें दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और 2019-20 में इसमें चार प्रतिशत गिरावत दर्ज की गयी है। अब विश्व बैंक का कहना है कि भारत में 2020-21 में अर्थव्यवस्था के 3.2 प्रतिशत के आसपास गिरावट रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि जब देश में इस तरह से देश की अर्थव्यवस्था है तो किस आधार पर देश में रेाजगार के अवसर बढ सकते हैं। रोजगार हवा में पैदा नहीं होते हैं और सरकार इस स्थिति को समझती है इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी इस बारे में कुछ नहीं कहते हैं। प्रधानमंत्री सब कुछ बोलेंगे लेकिन रोजगार के संदर्भ में वह चुप्पी साध लेते हैं क्योंकि उनको हकीकत मालूम है इसलिए वह चुप रहना बेहतर समझते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि खाद्य सुरक्षा की स्थिति भी बहुत खराब है। गरीबी की रेखा से ऊपर सबसे ज्यादा लोग कांग्रेस की पिछली सरकारों के दौरान आए लेकिन मोदी सरकार के आते ही इसमें गिरावट आयी है। उनका कहना था कि देश में पोषण स्तर की कमी है और इसमें लगातार गिरावट आ रही है और इस सरकार के कार्यकाल के दौरान पोषण 22 प्रतिशत से गिरकर 14 प्रतिशत रह गया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/