published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली (वार्ता): कोविड-19 महामारी के बीच अगस्त महीने में रेलवे की माल ढुलाई एक साल पहले के मुकाबले सात प्रतिशत बढ़ गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज बताया कि इस महीने 18 अगसत तक रेलवे ने 5.43 करोड़ टन माल ढुलाई की है। यह पिछले साल की समान अवधि के 5.07 करोड़ टन की तुलना में सात फीसदी अधिक है। माल ढुलाई बढ़ने का एक प्रमुख कारण महामारी के कारण नियमित यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद होना है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/panasonic-life-solutions-india-launches-modular-switches-jeeva/
इस कारण माल ढुलाई की रेलवे की रफ्तार बढ़ी है। समय पर माल पहुँचने से माल भेजने वाली कंपनियाँ अब रेल मार्ग को ज्यादा तरजीह देने लग गई हैं जहाँ सड़क मार्ग की तुलना में हमेशा से किराया कम रहा है। श्री गोयल ने बताया कि अगस्त के पहले 18 दिन में मालगाड़ियों की औसत रफ्तार एक साल पहले की तुलना में लगभग दुगुनी हो गई है। पिछले साल 01 अगस्त से 18 अगस्त के बीच यह रफ्तार 23.8 किलोमीटर प्रति घंटा थी जो इस साल की समान अवधि में 46.7 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इस प्रकार इसमें 96 फीसदी की वृद्धि हुई है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/