published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नई दिल्ली ,(वार्ता): केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने देश को निर्माण संबंधी उपकरणों का केंद्र बनाने का आह्वान करते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार इस संबंध में उद्योगों का पूरा सहयोग करेगी। श्री गडकरी ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ के एक वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा कि इस्पात उद्योगों को देश को भवन निर्माण संबंधी उपकरणों का केंद्र बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/dr-harsh-vardhan-inaugurated-thalassemia-screening-and-counseling-center/
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए आयात पर निर्भरता घटानी होगी और ऑटो क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का निर्माण देश में ही करना होगा। फिलहाल ये उपकरण आयात किए जाते हैं । उन्होंने उद्योगों से इस संबंध में नवाचार अपनाने, अनुसंधान करने और विकास पर ध्यान देने की अपील भी की। केंद्रीय मंत्री ने उद्योगों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि गुणवत्ता से समझौता किए बगैर लागत हटाई जानी चाहिए.
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/