चंडीगढ़। हरियाणा में महेंद्रगढ़ स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय और दिल्ली स्थित एलएंडटी इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन स्विचगियर ट्रेनिंग सेंटर अब विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु मिलकर काम करेंगे। इस सम्बंध में दोनों संस्थानों के बीच एक समझौते हस्ताक्षर हुये हैं जिसके तहत विद्यार्थियों को औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप एलएनटी में इंटर्नशिप आधार पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।