मुंबई। देश में सितंबर में खुदरा महंगाई घटने और अगस्त में औद्योगिक उत्पादन में आई तेजी की बदौलत हुई चौतरफा लिवाली के बल पर आज सेंसेक्स और निफ्टी अबतक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गये। सितंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 2.02 प्रतिशत घटकर 4.35 प्रतिशत और अगस्त में औद्योगिक उत्पादन में 11.9 प्रतिशत की तेजी आने से शेयर बाजार में चौतरफा लिवाली हुई। इससे बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60,836.63 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में मामूली बिकवाली के बावजूद 452.74 अंक की तेजी के साथ 60,737.05 अंक पर रहा।
इसी तरह उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली के दम पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी अबतक के रिकॉर्ड 18,197.80 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा और अंत में 169.80 की छलांग लगाकर पहली बार 18 हजार अंक के पार 18161.75 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप 1.56 प्रतिशत की उछाल लेकर 26,556.43 अंक और स्मॉलकैप 0.59 प्रतिशत चढ़कर 29,755.41 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3476 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1760 में तेजी जबकि 1578 नरमी रही वहीं 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 34 चढ़े जबकि 15 गिर गये वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
बीएसई में रियल्टी समूह की 0.15 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष 18 समूहों में तेजी रही। इस दौरान ऑटो समूह ने सबसे अधिक 3.46 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इसी तरह यूटिलिटीज 2.62, इंडस्ट्रियल्स 2.39, आईटी 1.09, पावर 2.23, धातु 1.49, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.34, कैपिटल गुड्स 1.20, बेसिक मैटेरियल्स 1.28, सीडीजीएस 1.31 और टेक में 1.08 प्रतिशत की तेजी रही। इनके अलावा अन्य समूह भी 0.93 प्रतिशत तक चढ़े। विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 और जापान का निक्केई 0.32 उतर गया जबकि जर्मनी के डैक्स में 0.71 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.42 प्रतिशत की तेजी रही।
सेंसेक्स 335.6 प्रतिशत की उछाल के साथ 60,619.91 अंक पर खुला और कोरोबार के दौरान यह 60,452.29 अंक न्यूनतम और 60,836.63 अंक के रिकॉर्ड उच्चतम पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 60,284.31 अंक की तुलना में 0.75 प्रतिशत की बढ़त लेकर 60,737.05 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी 105.9 अंक की तेजी के साथ 18,097.85 अंक पर खुला और 18,197.80 अंक के उच्चतम एवं 18,050.75 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,991.95 अंक के मुकाबले 0.94 प्रतिशत उछलकर 18,161.75 अंक पर रहा।
सेंसेक्स की 22 कंपनियों में तेजी जबकि शेष में गिरावट रही। इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सबसे अधिक 5.17 प्रतिशत का लाभ कमाया। इसी तरह पावरग्रिड 3.41, आईटीसी 3.34, एलटी 2.34, टेक महिंद्रा 2.09, टाटा स्टील 1.90, टाइटन 1.71, सन फार्मा 1.62, इंफोसिस 1.42, अल्ट्रासिमको 1.29, एचसीएल टेक 1.28, एनटीपीसी 1.21 और रिलायंस 1.02 प्रतिशत चढ़ा। इनके अलावा शेष अन्य कंपनियों के शेयर में भी 0.90 प्रतिशत की बढ़त रही। नुकसान उठाने वाली कंपनियों में मारुति 2.71, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.05, नेस्ले इंडिया 0.64, एक्सिस बैंक 0.35, एसबीआई 0.31, बजाज फिनसर्व 0.21, बजाज ऑटो 0.18 और एशियन पेंट 0.03 प्रतिशत शामिल रहीं।