अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थराज पुष्कर में आठ से 21 नवंबर तक आयोजित होने वाले ‘ श्री पुष्कर पशुहाट मेला 2021 ‘ के लिए पशुपालन विभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुष्कर में नव स्थापित पुष्कर पशुहाट ग्राउंड पर विभाग की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की जा रही है। विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर के अनुसार पशुओं के प्रवेश के दौरान दस चौकियों से पशुओं की आमद दर्ज की जाएगी। साथ ही संक्रमित रोगों से पीड़ित पशुओं को चिन्हित कर उन्हें अलग रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि सौ से अधिक पशु चिकित्सा कर्मियों की तैनाती होगी तथा एक चिकित्सा मोबाइल यूनिट चौबीस घंटे गश्त करेगी। उन्होंने बताया कि पशु दड़ा क्षेत्र में अस्थायी चिकित्सालय भी काम करेंगे। पशुओं के लिए पर्याप्त रोशनी, पानी तथा साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है। मेला अवधि के दौरान पशु चिकित्सालय भी चौबीस घंटे खुला रहेगा जहां चिकित्सकीय स्टाफ व दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि पशुहाट मेला केवल पशुओं के क्रय विक्रय तक ही सीमित रहेगा।