वैक्सीन की एक डोज ले चुके लोगों को थिएटरों में प्रवेश की अनुमति

प्रदेश राष्ट्रीय

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने राज्य में लागू कोरोना प्रतिबंधों में कुछ और ढील देते हुए अब उन लोगों को सिनेमाघरों में प्रवेश की अनुमति दे दी है जिन्होंने कोविड-19 वैक्सीन का कम से कम डोज ले लिया है। राज्य सरकार ने 25 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं शादियों, सार्वजनिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक समारोहों और कोरोना के अलावा अन्य कारणों से हुई मौतों के अंतिम संस्कार समारोह में भाग लेने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ायी गयी है।

अगर समारोह का आयोजन किसी बंद जगह में किया गया है, तो अधि​कतम 100 और खुले स्थानों में 200 लोगों को जमा होने की अनुमति दी गई है। इस दौरान हालांकि कोरोना प्रतिबंधों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा और जगह के हिसाब से ही लोगों को आने की इजाजत दी जाएगी। दूसरी तरफ सामान्य शिक्षा विभाग के मौजूदा दिशानिर्देशों के अधीन आठ नवंबर से स्कूलों में आठवीं तक की नियमित कक्षाओं की अनुमति दी गई है। तकनीकी हाई स्कूलों में नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए भी सोमवार से प्रायोगिक कक्षाओं की अनुमति दी गई है।