महोबा: सड़क दुर्घटना में एक की मौत 15 घायल

उत्तर प्रदेश

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के कुल पहाड क्षेत्र में एक गाड़ी के डिवाइडर से टकराने के कारण हुई दुघर्टना में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने बुधवार को यहां बताया कि मध्य प्रदेश के ओरछा में आयोजित एक शादी समारोह में शिरकत करके क्रूजर गाड़ी में सवार चरखारी क्षेत्र के निवासी एक परिवार के लोग मंगलवार रात अपने घर वापस आ रहे थे। तभी मध्य रात्रि के उपरांत कोई तीन बजे कुलपहाड़ कस्बे में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क पर बना डिवाइडर चालक के समझ मे न आने के कारण गाड़ी उससे टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्रूजर कार में करीब 20 लोग सवार थे जिसमें से पंद्रह लोग बुरी तरह घायल हुए। इन्हें रात में ही जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमे श्रीनगर कस्बे के निवासी नारायण दास भड़भूँजा की उपचार दौरान मौत हो गई। दो घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें गम्भीर हालत में झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया है तथा शेष अन्य का उपचार किया जा रहा है।