भारत में एक ही दिन में 1 करोड़ अधिक लोगो का टीकाकरण कर एक नया रिकॉर्ड बनाया

उत्तर प्रदेश

भारत ने एक ही दिन में कोविड वैक्सीन की 1 करोड़ से अधिक डोज़ लगाई। भारत ने अपने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कल एक दिन में सबसे ज्यादा 1 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद से एक दिन में हासिल किया गया अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है। भारत का कुल कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 62 करोड़ (62,29,89,134) के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज रिकॉर्ड संख्‍या में हुए टीकाकरण की सराहना करते हुए कहा कि एक करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा; “आज रिकॉर्ड संख्‍या में टीकाकरण! एक करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है। टीकाकरण करवाने वाले और टीकाकरण अभियान को सफल बनाने वाले लोग प्रशंसा के पात्र हैं।”

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले आए, 31,374 रिकवरी हुईं और 509 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले आए और 509 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 32,801 मामले और 179 मौतें शामिल हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,68,87,602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।