published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
नयी दिल्ली(वार्ता) :कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वह कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर वह बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि पर पुनर्विचार करे। श्रीमती वाड्रा ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा “उत्तर प्रदेश में आगामी नौ अगस्त को बीएड की प्रवेश परीक्षा होने वाली है। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/corona-test-lab-count/
अलग-अलग शिक्षण संस्थानों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।” कोराेना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार से इस प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा “ऐसे में बिना विद्यार्थियों की सुरक्षा का आंकलन किए लगभग 4.5 लाख विद्यार्थियों को जोखिम में डालना उचित नहीं प्रतीत होता। उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह है कि मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, परीक्षा के कार्यक्रम पर पुनः सोच-विचार करें।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/