फ्लिपकार्ट ने लॉन्‍च किया 1डीईआर बाय प्यूमा

व्यापार

नयी दिल्ली। ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने प्‍यूमा के साथ मिलकर स्‍टाइलिश एथलेज़र की एफॉरडेबल रेंज देशभर में ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध करायी है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि क्रिकेटर के एल राहुल के साथ मिलकर डिजाइन नए सब-ब्रैंड 1 डीईआर बाय प्‍यूमा’ को 30 सितंबर से फ्लिपमार्ट, प्यूमाडॉटकॉम और चुनींदा प्‍यूमा स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध कराया जाएगा।
इस लॉन्‍च के मौके पर प्‍यूमा और फ्लिपकार्ट के बीच पार्टनरशिप के 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस दौरान देशभर के लाखों ग्राहकों के लिए विक्रेताओं के लिए लगातार बढ़ रहे नेटवर्क के जरिए स्‍टाइलिश स्‍पोर्ट्सवियर प्रोडक्‍ट्स उपलब्‍ध कराए गए।