कोलकाता, वरिष्ठ न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन न्यायालय परिसर में साधारण तरीके से किया गया था, जिसमें कोरोना रोधी मानकों का पालन करते हुए सभी वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी उपस्थित हुए।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव (60 वर्षीय) को शपथ दिलाई। इसी के साथ न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव भारत के सबसे पुराने (एक जुलाई, 1862) उच्च न्यायालय कलकत्ता हाई कोर्ट के 42वें मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं।