कैंटीन से सामान खरीदने के अधिकारों में कटौती नहीं: सेना

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली(वार्ता): सेना ने आज स्पष्ट किया कि अधिकारियों और जवानों के सीएसडी कैंटीन से सामान खरीदने के अधिकारों में कोई नयी कटौती नहीं की गयी है। सोशल मीडिया में कैंटीन से जुड़े अधिकारों में कटौती की रिपोर्टों के बाद सेना ने आज टि्वट कर स्थिति स्पष्ट की। सेना ने कहा है, “ सोशल मीडिया में सीएसडी कैंटीन से सामान खरीदने के अधिकारों में और कटौती किये जाने की रिपोर्ट सही नहीं है ।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/modi-wrote-a-letter-to-dhoni-appreciated-his-contribution/

यह स्पष्ट किया जाता है कि अभी इस तरह की कोई कमी नहीं की गयी है और सभी लाभार्थी मौजूदा लाभ का फायदा उठा सकते हैं। ” उल्लेखनीय है कि सेना ने पिछले वर्ष कैंटीन से कार आदि खरीदने के सैन्यकर्मियों के अधिकारों में कुछ कमी करते हुए कहा था कि कैंटीन से 12 लाख रूपये से अधिक मूल्य की कार नहीं खरीदी जा सकती। कार खरीदने की मियाद में भी 8 वर्ष का अंतर अनिवार्य कर दिया गया था।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/