मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने विवाह का फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ धाेखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आगरा (उत्तरप्रदेश) निवासी विधवा अंकित शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की 15 अगस्त 2018 से 17 नवंबर 2021 के बीच उसकी शादी सुंदर सिंह नामक एक व्यक्ति से होने का एक फर्जी प्रमाण पत्र मुरैना नगर निगम से जारी किया गया है। इस मामले में जांच में सुंदर सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि वह शादीशुदा है और उसने अंकिता नामक किसी महिला से शादी नहीं की है।
नगर पुलिस अधीक्षक ने नगर निगम का रिकार्ड भी खंगाला और सबंधित कर्मियों के बयान भी दर्ज किए। कोतवाली थाना पुलिस ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर तत्कालीन नगर पालिक निगम के आयुक्त अमर सत्य गुप्ता व एक एडवोकेट और निगम कर्मियों सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कल कूट रचित दस्तावेज तैयार कर वेवा महिला का शादी होने का फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फरियादिया महिला अंकिता ने इसकी शिकायत मुरैना से 30 अगस्त 2019 को की थी।