रांची। झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने दैनिक जागरण समूह के अध्यक्ष योगेन्द्र मोहन गुप्ता के निधन पर गहरा दुःख व शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि योगेन्द्र जी का जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। इस बीच मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दैनिक जागरण समूह के चेयरमैन योगेन्द्र मोहन गुप्ता के निधन पर गहरा शोक जताया है ।
उन्होंने कहा कि उनका जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित था । उनका निधन देश और पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है । उनकी कमी सदैव महसूस होगी । ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे । मुख्यमंत्री श्री सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने कहा कि योगेन्द्र मोहन गुप्ता का निधन अत्यंत दुखद है । पत्रकारिता को आगे बढ़ाने में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है । उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की ।