तेलंगाना में अगले 24 घंटे में बारिश के आसार: मौसम विभाग

न्यूज़

हैदराबाद। तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। यहां एक बुलेटिन में विभाग ने कहा कि राज्य में बुधवार से अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है और दक्षिण-पश्चिमी मानसून बीते 24 घंटे में तेलंगाना में कमजोर पड़ गया है।

इसी दौरान राज्य के भद्रादी कोठागुडम जिले के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। बुलेटिन में कहा गया, तेलंगाना के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे में बारिश हुई है। राज्य में मुख्य रूप से कम दबाव वाली पश्चिमी/उत्तर-पश्चिमी हवाएं प्रबल रहेंगी।