अलवर पुलिस ने इनामी बदमाश को एमपी से किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश

अलवर। राजस्थान में अलवर पुलिस ने एक इनामी बदमाश को मध्यप्रदेश के मुरैना से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने आज बताया कि यह बदमाश सरकारी कर्मचारी की हत्या के प्रकरण में फरार चल रहा था और फरारी के दौरान यह अपना नाम बदलकर एक आवासीय कॉलोनी में रह रहा था।

आरोपी राम किशोर सिंह उर्फ प्रधान उर्फ प्रदीप उर्फ कल्लू पहलवान ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की ग्राम पंचायत नंदपुरा में एक मामले में जांच करने गई टीम की गाड़ी का पीछा कर अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें कार में सवार एक कर्मचारी की मौत हो गई तथा दो सहकर्मी घायल हो गए।

इस घटना के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश की पुलिस ने उस पर तीस हजार का इनाम घोषित किया था। अलवर पुलिस को सूचना मिली थी कि यह इनामी बदमाश नाम बदलकर मुरैना में शालीमार आवासीय सोसाइटी में किराए का फ्लैट लेकर रह रहा है। पुलिस ने इस मामले में नंदपुरा निवासी रामकिशोर को गिरफ्तार कर लिया।