डाक विभाग ने सूरत में खोला अंतराष्ट्रीय आभूषण बिजनेस सेंटर

व्यापार

सूरत। भारतीय डाक विभाग ने हीरे और आभूषणों के कारोबार के केंद्र सूरत शहर में बुधवार को एक अंतराष्ट्रीय व्यवसाय केंद्र (बिजनेस सेंटर) शुरू किया ताकि सूरत के आभूषण व्यवसायियों को ऑर्डर का माल विदेश पहुंचाने में आसानी हो। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार सूरत महानगर में भारतीय डाक विभाग के इस अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर का लोकार्पण नवसारी के सांसद सी.आर पाटिल ने किया।

समारोह में संचार राज्य मंत्री देवुसिंह जी. चौहान, रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री, गुजरात सर्कल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल बी.पी. सारंगी और दक्षिण गुजरात क्षेत्र की पोस्ट मास्टर जनरल सुचिता जोशी भी उपस्थित थीं। इस अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर में डाक विभाग ग्राहकों को पैकेजिंग, बुकिंग, ग्राहक दस्तावेजों को तैयार करवाने जैसी कई प्रकार की सेवाओं के लिए अपने कर्मी नियुक्त करेगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, वास्तव में यह सुविधा विदेश में व्यावसायिक माल की डिलीवरी के लिए व्यवसायियों को ‘एक स्थल पर पूरे समाधान प्रस्तुत करेगा।’ विज्ञप्ति के अनुसार इससे सूरत के आभूषण व्यवसायियों को विदेश से मिलते आभूषण के ऑर्डर की पोस्ट के द्वारा डिलीवरी करने में सरलता रहेगी, उनके निर्यात कारोबार में निजी कुरियर की सेवाओं से कम खर्च पर माल पहुंचेगा।