बारामूला जम्मू कश्मीर के सीमांत कुपवाडा जिले के एक सरकारी स्कूल की इमारत आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कुपवाडा जिले के हंदवाडा में बुधवार रात सरकारी मिडिल स्कूल गुंडकमल में अचानक से आग लग गयी। अग्निशमन विभाग को सूचना मिलने केे बाद इलाके से तुरंत दमकल की गाड़ियों को तुरंत भेजा गया। जहां सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने कहा कि स्कूल की इमारत काे काफी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।