इस साल अगस्त में 6.7 फीसदी अधिक राजस्व संग्रह: खन्ना

उत्तर प्रदेश टॉप -न्यूज़ न्यूज़ प्रदेश राजनीती लखनऊ न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

लखनऊ,(ST News): उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमण के कारण लाकडाउन के चलते सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था राज्य में पटरी पर वापस आ चुकी है और इसका उदाहरण है कि पिछले साल अगस्त महीने के मुकाबले इस साल अगस्त में राजस्व संग्रह में 6.7 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है। श्री खन्ना ने गुरूवार को बताया कि पिछले साल अगस्त की तुलना में इस वर्ष अगस्त में कर राजस्व में 600 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गयी है। उन्होने बताया कि पिछले साल अगस्त में विभिन्न मदों में 8942.76 करोड़ों रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था जबकि इस साल अगस्त में इन मदों में 9545.21 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ है। जीएसटी से पिछले साल बीते वर्ष के 5126.56 करोड़ रूपये प्राप्त हुये थे वहीं इस साल 5329.58 करोड़ रुपया का राजस्व प्राप्त किया गया है। वैट से पिछले साल अगस्त में मिले 1604.26 करोड़ रूपये के मुकाबले इस साल 1831.60 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रह हुआ।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/lallu-going-to-ayodhya-stopped-in-barabanki/

आबकारी विभाग ने पिछले साल अगस्त में मिले 1882.33 करोड़ रूपये की अपेक्षा इस साल अगस्त में 2310.27 करोड़ रूपये एकत्र किये वहीं खनिजकर्म ने 102.69 करोड़ रूपये की तुलना में इस साल अगस्त में 171.53 करोड़ रूपये जुटाये। उन्होंने कहा कि परिवहन से 431.91 करोड़ रूपये और स्टांप से 1301.91 करोड़ रूपये का राजस्व संग्रहित किया गया। उन्होने दावा किया कि राजस्व संग्रह के मामले में उत्तर प्रदेश की स्थिति देश के अन्य राज्यों से बेहतर रही है। श्री खन्ना ने कहा कि प्रदेश में अब लाकडाउन नहीं है और सिर्फ रविवार को जैसे पहले छुट्टी का दिन होता था, वही आज भी है जबकि रविवार को छोड कर अन्य दिनो में गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित की जा रही है। कोरोना से निपटने में भी उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/