ग्रामीण बैंक में हुआ लाखों का गबन

टॉप -न्यूज़

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक शाखा दरभा के ग्रामीण खाताधारकों के 21 लाख रुपए गबन करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बैंक के सहायक कर्मचारी वी. आकाश ने धोखाधड़ी व कूटरचना कर बैंक के 40 खाताधारकों के खाते से यह रकम निकाल ली है। इस मामले में बैंक मैनेजर ने इसकी शिकायत दरभा थाना में करते हुए संबंधित दस्तावेज पुलिस को सौंपे है।

जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। दरभा स्थित छतीसगढ़ ग्रामीण बैंक में कार्यालय सहायक वी. आकाश ने 29 अगस्त से 13 अक्टूबर 2021 के बीच तीन किस्तों में खातों धारकों के रुपए फर्जी दस्तखत से नगद आहरण किए और आहरण पर्ची बैंक रिकार्ड में की। धारकों को भनक न लगे इसलिए लेनदेन के बाद पासबुक प्रिंट नहीं करता था। जब बैंक के मैनेजर ने सभी आहरण पर्चियों की जांच की तो लिखावट एक ही व्यक्ति की मिली।

बैंक रिकॉर्ड में उपलब्ध लिखावट से जांच में पाया गया कि सभी लिखावट वी.आकाश के हैं।