कश्मीर में स्थिति सामान्य, सरकार का दावा झूठा: महबूबा मुफ्ती

राष्ट्रीय

श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि कश्मीर में हाल ही में एक नागरिक की हुई हत्या घाटी में स्थिति सामान्य होने के सरकारी दावे को झुठलाती है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा ने ट्वीट किया,“ कश्मीर में हाल ही में नागरिकों की हुई हत्या की घटना ने स्थिति सामान्य होने के सरकारी दावे के चिथड़े उड़ा दिए हैं। ”
उन्हाेंने कहा, “ एक पूरी तरह से असंवेदनशील सरकार, जिसने इंसान की जिंदगी का अवमूल्यन किया है और सुरक्षा की आड़ में अपनी सामूहिक दंड दिलाने की अपनी क्रूर नीतियों से जम्मू-कश्मीर को और अधिक जोखिम और अराजकता की दिशा में धकेल दिया है।”
यहां मंगलवार शाम को तीन अलग-अलग जगहों पर हुए आतंकवादी हमलों में एक मशहूर केमिस्ट सहित एक और शख्स की मौत हो गई है। इन आतंकवादी हमलों में से दो श्रीनगर और एक बांदीपोरा में किया गया। उप राज्यपाल और दो पूर्व मंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्लाह सहित अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस तरह से हुई हत्याओं की निंदा की है।