भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिले के महू में कोरोना के एकसाथ 30 नए प्रकरण सामने आने पर आज चिंता जताते हुए कहा कि हमें अब भी पूरी तरह सावधान रहना है। श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण अभी नियंत्रण में है, लेकिन यह चिंता की बात है कि महू में एकसाथ 30 प्रकरण कोरोना के मिले हैं। उन्होंने कहा कि इसका आशय यह है कि हमें अब भी विशेष रूप से सावधानी रखने की जरूरत है।
श्री चौहान ने राज्य में कोरोना टीकाकरण की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य में हम लोग तेजी से जुटे हैं और अब तक राज्य में 83 प्रतिशत से ज्यादा नागरिकों को टीके का पहली खुराक दी जा चुकी है। दो दिन बाद यानी 27 सितंबर को फिर वैक्सीनेशन महाअभियान रहेगा और सरकार का प्रयास है कि इस दिन तक राज्य में सभी 100 प्रतिशत पात्र नागरिकों (18 वर्ष से अधिक आयु के) को कोरोना टीका का पहला डोज दे दिया जाए। इसके अलावा यह भी लक्ष्य है कि आगामी दिसंबर तक राज्य में सभी पात्र नागरिकों को कोरोना के दोनों डोज लगा दिए जाएं। मुख्यमंत्री ने कोरोना टीकाकरण कार्य में प्रशासनिक मशीनरी के अलावा आम लोगों और सामाजिक संस्थाओं से भी पूरा सहयोग करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवायी है, उनकी सूची तैयार करायी जाए और उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक बुलवाने के प्रबंध किए जाएं। राज्य में जनवरी माह से अब तक 05 करोड़ 98 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन नागरिकों को लगाए जा चुके हैं।