मुंबई। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक ने मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह कल हाइड्रोजन बम गिराएंगे। विपक्ष के नेता फडणवीस ने उनके (श्री मलिक) अंडरवर्ल्ड से संबंध होने के आरोप लगाए हैं।
इसका जवाब देते हुए श्री मलिक ने दावा किया कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि श्री फडणवीस के अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ अच्छे संबंध हैं और मैं कल उनका पर्दाफाश करूंगा। उन्होंने कहा, “मैं आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री फडणवीस द्वारा नामित किसी को नहीं जानता। मैं उनसे कभी नहीं मिला, फिर विपक्ष के नेता मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप कैसे लगा सकते हैं?” अंडरवर्ल्ड की मदद से उनके परिवार द्वारा खरीदी गई जमीन के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “कल तक इंतजार कीजिए। मैं कल पूरी जानकारी दूंगा।”
श्री मलिक ने दोहराया कि वह श्री फडणवीस के आरोपों के जवाब में कल हाइड्रोजन बम विस्फोट करेंगे।