उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरौद थाना क्षेत्र में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जें से करीब डेढ लाख रुपए नगद एवं अन्य सट्टा सामग्री जप्त की गयी है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के खाचरौद तहसील मुख्यालय के ब्राह्मणपुरा में कल रात पुलिस ने छापा डाल कर क्रिकेट मैच पर हार जीत का सट्टा खेलते हुए अनिल को गिरफ्तार किया और मौके से एक लाख 47 हजार चार सौ रुपये नगद और दो कम्प्यूटर, दो मोबाइल फोन एवं रजिस्टर तथा 45 हजार रुपयें का अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।