अफगानिस्तान : तालिबान के कब्जे के बाद लोगो मे जान बचाने की लगी होड़, पैसेंजर ट्रैन जैसे हवाई जहाज के हालात 

अंतर्राष्ट्रीय टॉप -न्यूज़

काबुल ( एजेंसी )। अफगानिस्तान में जिस तरह से तालिबान के लड़ाकों ने एक के बाद एक शहरों पर कब्जा कर रहे हैं उसके बाद यहां फंसे लोगों की मुश्किल बढ़ती जा रही है। काबुल में भी तालिबान के लड़ाके प्रवेश कर चुके हैं। आज सुबह काबुल एयरपोर्ट के पास गोलीबारी की भी खबर सामने आई है। तालिबानी लड़ाकों के काबुल पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में लोग अफगानिस्तान छोड़ देना चाहते हैं। काबुल एयरपोर्ट पहुंचने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। ना सिर्फ एयरपोर्ट के बाहर बल्कि एयरपोर्ट के भीतर भी लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा है। विमान में सवार होने के लिए लोग के बीच मारा मारी मच गई है।

काबुल एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि हवाई जहाज में घुसने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। जिस तरह से पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है वैसे ही हवाई जहाज में घुसने के लिए लोगों की भारी भीड़ एक दूसरे पर टूट पड़ी है। जिस तरह से एयरपोर्ट पर लोगों की बेकाबू होती भीड़ देखी जा रही है उसे देखते हुए काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी कॉमर्शियल फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है। लोगों से अपील की जा रही है वह एयरपोर्ट पर भीड़ ना लगाएं।