न्यूज़ पिक

व्यापारियों, सी.ए. व निर्यातकों को नए रिटर्न फाईल करने की जानकारी दी गई

व्यापार
लखनऊ। कार्यालय प्रधान आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर जीएसटी भवन अशोक मार्ग लखनऊ में आज रिटर्न की नई प्रणाली की जानकारी देने के लिए प्रधान आयुक्त महेन्द्र रंगा के निर्देशन में सहज एवं सुगम कार्यशाला आयोजित की गयी।
न्यूज़ पिक

जिसमें संयुक्त आयुक्त गणेश चन्द्र यादव ने बताया कि ये नये रिटन्र्स अप्रैल 2020 से लागू होंगे जिससे कि लगभग 70 प्रतिशत व्यापारी जिनका ग्रास टर्नओवर 05 करोड से कम है वो लाभान्वित होंगे।संयुक्त आयुक्त ने बताया कि सीजीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारियों, चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं निर्यातकों को नए रिटर्न फाईल करने की जानकारी दी गई, इसके साथ-साथ इस नए रिटर्न की सुविधाएं एवं उनकी विषेशताओं के बारे में अवगत कराया गया। अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया है कि जिन उद्यमियों का रिटर्न शून्य है ऐसे उद्यमी एसएमएस के द्वारा भी अपना रिटर्न फाईल कर सकते हैं। कार्यशाला में प्रज़ेंटेशन एवं लाईव डेमो द्वारा जीएसटी के नये रिटन्र्स फाइल करने की जानकारी दी गई।संयुक्त आयुक्त ने बताया कि आयोजित की गई कार्यशाला में काफी संख्या में उद्यमियों एवं व्यापारियों ने भाग लिया। उनके द्वारा इस तरह की कार्यशाला के आयोजन के लिए कहा गया और सीजीएसटी अधिकारियों की सराहना की गई। व्यापारियों द्वारा रिर्टन को फाइल करने में आने वाली समस्याओं एवं सुझावों को भी दिया गया, जिस पर विचार करते हुए आगे जीएसटी काउंसिल को भेजा जाएगा, ताकि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान आसानी से हो सके। सहायक आयुक्त अविजित पेगू, सुश्री आर्निका यादव, श्रीमती स्मिता राय, तुशार नारायन एवं अधीक्षक संजय श्रीवास्तव, अतुल अग्रवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *