किंग्सटन: एक तरफ जहां अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश को हरा कर इतिहास रच दिया, वहीं टी 20 से ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गया है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम से 8 रन से हराते हुए टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल पहुंच गया है। आज के रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पांच विकेट पर 115 रन पर रोक दिया था। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम ने तेज शुरुआत की लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम को हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया तीनों के पास था, लेकिन यह सब कुछ इस मैच पर निर्भर करता था। बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, जबकि कंगारू एक रात पहले ही भारत से हार गए थे।
ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश की एक छोटी जीत की जरूरत थी, जबकि अफगानिस्तान को सिर्फ जीत या मैच रद्द होने की जरूरत थी। मैच तो रद्द नहीं हुआ, लेकिन उसने करिश्माई प्रदर्शन से कमाल कर दिया। अब अफगानिस्तान की भिड़ंत 27 जून को साउथ अफ्रीका पहले सेमीफाइनल में होगी, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से निर्धारित हो गई है। यह मुकाबला भी 27 जून को ही खेला जाएगा।
जश्न में डूबा अफगानिस्तान
जैसे ही नवीन उल हक ने मुस्तफिजुर रहमान को LBW किया तो अफगानिस्तान के खिलाड़ी जश्न में डूब गए। दूसरे छोर पर आखिरी दम तक लड़ने वाले लिट्टन दास 48 गेंदों में 54 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को हारता देखते रह गए। वहीं अफगानी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और कुछ खिलाड़ी रोते नजर आए। यह उस खुशी के आंसू थे, जिसका सपना अफगान टीम ने देखा था। खिलाड़ियों ने जीत के बाद पूरी स्टेडियम का चक्कर लगाया और फैंस को शुक्रिया कहा। यह पहला मौका है, जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट में अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंची है।
अफगानिस्तान ने 115 रन का टारगेट दिया
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रहमानउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत दी। दोनों ने 10.4 ओवरों में 59 रन की साझेदारी की। यहां जादरान को रिशाद हुसैन ने आउट किया, जिन्होंने 29 गेंदों में 18 रन की पारी खेली। हालांकि, इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
इस बीच गुरबाज ने 55 गेंदों में 3 चौके और एक चौका के दम पर 43 रन की पारी खेली, जबकि आखिरी में राशिद खान ने 10 गेंदों में 3 छक्के उड़ाकर नाबाद 19 रन बनाए। उनके अलावा अजमतउल्लाह ने 12 गेंदों में 10 रन की पारी खेली, जबकि रिशाद हुसैन ने बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 3 विकेट झटके। तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। देखना दिलचस्प होगा कि क्या अफगानिस्तान फाइनल में जगह बना पाता है या सेमीफाइनल तक का ही सफर तय करेगा।