शिमला। हिमाचल प्रदेश में जनजातीय किन्नौर जिले में ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी किन्नौर अपूर्व देवगन ने जिला में आगामी आदेशों तक सभी प्रकार के पर्वतारोहण तथा ट्रैकिंग पर प्रतिबंध लगाने के बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। श्री अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि यह निर्णय आने वाले मौसम व पर्यटकों, पर्वतारोहियों व स्थानीय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है। गत दिनों देश के अन्य राज्य व प्रदेश के दूसरे जिलों से पर्वतारोही व पर्यटक जिले की ऊंची चोटियों पर ट्रैकिंग करते हुए आ रहे थे।
जिस कारण कुछ पर्यटक मौसम की विपरीत परिस्थितियों व बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले स्थानों पर फस गए थे व कुछ की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई थी। इसी के दृष्टिगत जिले में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने यहां आने वाले पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों से यह भी आग्रह किया है कि यात्रा करते समय मौसम का ध्यान रखें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके तथा स्वयं व अपने परिवार के सदस्यों को सुरक्षित रखा जा सके।