एके-47 बरामद, जम्मू शूट आउट मामले में तीन हुए गिरफ्तार

न्यूज़

जम्मू। पांच नवंबर को जम्मू शहर के बाहरी इलाके अरनिया इलाके में हुई गोलीबारी के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से एके-47 राइफल तथा गोलाबारूद बरामद हुआ है। पांच नवंबर को हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुयी थी। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरनिया के सादिक चौधरी, आर एस पुरा के भूपिंदर के रूप में हुई है और ये दोनों इस मामले के मुख्य आरोपी हैं।

वहीं तीसरे की पहचान इन दोनों को पनाह देने वाले सांबा जिले के सरोर निवासी गुलाब दीन उर्फ घई के रूप में हुयी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक एके राइफल, एक मैगजीन, एके राइफल के जिंदा कारतूस (17), एक रिवॉल्वर, छह जिंदा कारतूस, एक हॉकी स्टिक, धारदार हथियार और नकदी बरामद हुई है।