हिमाचल कांग्रेस के पूर्व मंत्री जी एस बाली का निधन

न्यूज़

शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जी एस बाली का कल देर रात दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे और उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं। वह विधानसभा में आने से पहले सक्रिय रूप से एक सफल उद्योगपति और कृषक थे। श्री बाली लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका एआईआईएमएस नई दिल्ली में इलाज चल रहा था।

शुक्रवार देर शाम उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हुई और उन्होंने देर रात को दुनिया से अलविदा कह दिया। पूर्व मंत्री के निधन की औपचारिक सूचना उनके बेटे आर एस बाली ने दी है।  फेसबुक पेज पर आरएस बाली ने यह दुखद सूचना देते हुए तमाम समर्थकों से धैर्य बनाए रखने और अपने पिता के आदर्शों को संजोये रखने की अपील की है। मिली जानकारी के अनुसार जीएस बाली के पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली से कांगड़ा लाया जाएगा। बीमारी के कारण उनके बेटे और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव आर एस बाली समेत पूरा परिवार उनके साथ ही था।

फिलहाल, इस बड़े आघात से पूरा परिवार सदमे में है। श्री बाली (1998) में प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए। (2003, 2007 और 2012) में फिर से निर्वाचित हुए। 2003 से 2007 और 2012 से 2017 तक परिवहन मंत्री रहे। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के हित के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश में 2012 के दौरान ‘‘बेरोजगार यात्रा’’ की, जिसके परिणामस्वरूप सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया है। 2012 में लगातार पांच कार्यकाल के लिए राज्य विधानसभा के लिए चुने गए और परिवहन, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री के अतिरिक्त प्रभार के साथ खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री के रूप में मंत्री परिषद में शामिल हुए।

श्री बाली कांगड़ा जिले से कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि पूर्व मंत्री एवं हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी एस बाली जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा दुःख की इस घड़ी में शौकग्रस्त परिवारजनों की संबल प्रदान करें।