published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुंबई,(वार्ता): बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहली इंटरनेशनल फिल्म ‘ईविल आई’ का एलान कर दिया है। प्रियंका चोपड़ा ने जुलाई के पहले हफ्ते में अमेजन स्टूडियो के साथ कई फिल्मों की करोड़ों रुपए की डील साइन की थी। उसी ऐलान के तहत अब प्रियंका की प्रोडक्शन कंपनी परपल पेबल पिक्चर्स ने सोशल मीडिया के जरिए पहली इंटरनेशनल फिल्म ‘ईविल आई’ का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/akshara-singhs-teej-special-song-hey-nath-din-lautai-released/
यह एक हॉरर फिल्म है, जो अमेजन ओरिजिनल की एंथोलॉजी फिल्म ‘वेलकम टू द ब्लमहाउस’ का पार्ट होगी। फिल्म का निर्देशन लॉस एंजेलिस के फिल्ममेकर्स एलन दसानी और राजीव दसानी ने किया है। प्रियंका ने बताया कि यह फिल्म अक्टूबर में आ रही है ‘ईविल आई’ के अलावा प्रियंका अमेजन प्राइम वीडियो के लिए एक रियटिली शो ‘संगीत’ का निर्माण भी कर रही हैं, जिसमें उनके पति निक जोनस भी हैं। दूसरा प्रोजेक्ट एक स्पाई ड्रामा है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/