सोनभद्र में वैक्सीनेशन पूरा कराने वाले ग्राम प्रधान होगें सम्मानित

उत्तर प्रदेश

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कोरोना टीकाकरण के लिये लाेगों को प्रोत्साहित करने की कवायद के तहत जिला प्रशासन ने कोविड वैक्सीन लगवाने व ग्राम पंचायत स्तर पर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर ग्राम पंचायत के प्रधानों को सम्मानित करने का फैसला किया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि विकास भवन में समीक्षा बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि कुछ ग्राम पंचायतों में कोविड वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम है, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण में यह बताया जा रहा है कि अपने गांव में कैंप लगाकर लोगो का वैक्सीनेशन लगवाने का आह्वान करे।

उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत वार कोविड वैक्सीनेशन का विवरण उपलब्ध कराएं तथा जिन ग्राम प्रधान के द्वारा अपने गांव में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जाएगा उस ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया जाएगा। उस ग्राम पंचायत में कार्य करने वाले ग्राम स्तरीय सभी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधान का आह्वान किया कि अपने गांव में कैंप लगाकर तथा जिन गांव में कैंप लग रहा है अपनी पूर्ण भागीदारी करते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं जिससे कि वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।