नयी दिल्ली। आंखों की देखभाल करने वाली निजी कंपनी सेंटर फॉर साइट ने महिंद्रा ग्रुप के सहयोग से अगले पांच साल के दौरान समस्त देश में 500 केंद्र खोलने की योजना बनायी है। सेंटर फॉर साइट के अध्यक्ष एवं चिकित्सा निदेशक डॉ. महिपाल सिंह सचदेव ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देशभर में आंखों की समस्याओं के समाधान के लिए कंपनी के फिलहाल 47 केंद्र है। वर्ष 2027 तक इनकी संख्या 500 तक पहुंचाने की योजना बनायी गयी है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने आने वाले पांच वर्षों में चश्मा बाजार में भी उतरने की योजना बनायी है।
इस योजना महत्वकांक्षी योजना को लागू करने के लिए 250 करोड़ रुपए का निवेश करेगी जिससे कुल कारोबार 350 करोड़ रुपए तक पहुंच जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में खासकर, कोविड 19 दौर के बाद स्कूल जाने वाले तकरीबन 25 फीसदी बच्चों की नजर प्रभावित हुई है। इसकी वजह है कि वे ऑनलाइन कक्षाएं करने लगे हैं और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध गलत चश्मा लगाने लगा रहे हैं।