शेयर बाजार में भूचाल

व्यापार

मुंबई। पूरे सत्र हरे निशान में रहे शेयर बाजार में कारोबार के अंतिम सत्र में हुयी भारी बिकवाली से भूचाल आ गया और यह गिरकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 323 अंक उतरकर 58340.99 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 88 अंक टूटकर 17503.35 अंक पर रहा। बीएसई में जहां दिग्गज कंपनियों में बिकवाली का दबाव दिखा वहीं छोटी कंपनियों में दिवाली हुयी जबकि मझौली कंपनियों में मुनाफावसूली रही।

बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत टूटकर 25500.62 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.44 प्रतिशत बढ़कर 28575.06 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3430 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1955 बढ़त में और 1334 गिरावट में रहे जबकि 141 में कोई बदलाव नहीं हुुआ। बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश गिरावट में रहे जिसमें आईटी 1.24 प्रतिशत, ऑटो 1.18 प्रतिशत और टेक 1.02 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है।

बढ़त में रहने वालों में टेलीकॉम 0.10प्रतिशत, वित्त 0.14 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.78प्रतिशत, बैंकिंग 0.53 प्रतिशत और वित्त 0.52 प्रतिशत शामिल है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मिलाजुला रूख रहा। जापान का निक्केई 1.58 प्रतिशत और जमर्नी का डैक्स 0.35 प्रतिशत उतर गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.14 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.10प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 प्रतिशत की मामूूली बढ़त में रहा।