शेयर बाज़ार का नया रिकार्ड चौतरफा लिवली से

व्यापार

मुंबई, चौतरफा लिवली के बल पर शेयर बाजार ने आज फिर से नया इतिहास बना दिया । बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 512 अंकों की तेज़ी के साथ 61817.32 अंक पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन एस ई) का निफ्टी 162 अंकों की बढ़त के साथ 18500 अंक के पार खुला।
सेन्सेक्स खुलते ही 61624.65 अंक के निचले बीस्तर तक उतरा लेकिन फिर से लिवाली होने से यह 62 हजार अंक की ओर बढत हुऐ 61894.33 अंक के रिकार्ड स्तर तक चढ़ा। अभी यह 504 अंकों की बढ़त के साथ 61810 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
एन एस ई का 162 अंकों की बढ़त के साथ 18500.10 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में 18445.30 अंक तक उतरा लेकिन लिवाली के जोर से यह फिर से चढ़ते हुए 18524.40 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। अभी यह 156 अंकों की तेज़ी लेकर 18494.65 अंक पर कारोबार कर रहा है।