विमान ईंधन आज रविवार से सस्ता

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय व्यापार

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली ,(वार्ता): तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन के दाम में आज से कटौती की है जिससे विमान सेवा कंपनियों को ईंधन लागत में राहत मिलेगी। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार से विमान ईंधन की कीमत 1,012.87 रुपये यानी 2.31 प्रतिशत घटकर 42,919.66 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है।

यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/gold-6-5-percent-in-a-week-silver-12-percent-cheaper/

लगातार छह बार कीमतें बढ़ाने के बाद विमान ईंधन के दाम कम किये गये हैं। इसी प्रकार कोलकाता में विमान ईंधन आज से 1,151.62 रुपये सस्ता होकर 47,504.53 रुपये प्रति किलोलीटर मिल रहा है। मुंबई में इसकी कीमत 610.50 रुपये घटकर 42,602.69 रुपये और चेन्नई में 1,145.52 रुपये कम होकर 43,877.05 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है। तेल विपणन कंपनियाँ विमान ईंधन के कीमतों की पाक्षिक समीक्षा करती हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/